Site icon Oyspa Blog

MP– पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को कंडे का आकार देकर कर रहे थे तस्करी, पकड़े गए आरोपी

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तस्करी का एक अजीब मामला देखने को मिला जहां गांजा तस्करों ने तस्करी का तरीका ही बदल दिया. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों की गैंग अनोखा तरीका अपना रही है.

दरअसल, तस्कर गांजे को प्रोसेसिंग कर कंडे की तरह बना रहे हैं और फिर आसानी से पुलिस की चेकिंग के बीच निकल जाते हैं. ऐसा ही मामला बहुत समय से चल रहा था.

एसपी नारकॉटिक्स दिलीप सोनी ने बताया कि पहले तस्कर गांजे को बोरे में भरकर लाया करते थे. गांजे की बदबू से तस्कर पुलिस की पकड़ में आ जाते थे लेकिन अब वे प्रोसेसिंग कर उसकी बेहतरीन पैकिंग करते हैं और फिर ठिकाने लगाते हैं.

इतना ही नहीं, तस्कर अब गांजे को ऑर्गेनिक बताकर दोगुनी कमाई कर रहे हैं. हॉल ही में नारकॉटिक्स विंग ने 20 लाख रुपये का गांजा पकड़ा है. पकड़े गए तस्कर इसी तरह से गांजा ले जा रहे थे.

Exit mobile version