Site icon Oyspa Blog

बेंगलुरु: सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस पर क्रैश

बेंगलुरु में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. बेंगरलुरु के येलाहांका एयरबेस पर दो विमान आपस में ही टकरा गए, जिसमें सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान क्रैश हो गए. बताया जा रहा है बेंगलुरु में आयोजित एरो शो के दौरान ये दोनों प्लेन आपस में टकरा गए जिससे ये दोनों क्रैश हो गए. यह हादसा रिहर्सल के दौरान की है.

Exit mobile version