Site icon Oyspa Blog

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी सुनीता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को भोपाल में अन्य नेताओं के साथ इनकी जांच रिपोर्ट आई। सिलावट ने दो दिन पहले सांवेर में चौपाल लगाई थी। इसमें खासी भीड़ थी। तब मीडिया ने सवाल किया था कि आपको कोरोना से डर लगता है या नहीं… इस पर मंत्री ने कहा था कि अपने जीवन में डर नाम की कोई चीज नहीं है। भय नाम की कोई चीज नहीं है। जो मंत्री पद छोड़ दे, विधायक पद छोड़ दे, कांग्रेस छोड़ दे.. वह डरता है क्या। हम पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। कोराेना पॉजिटिव आने के बाद अब यह वीडियो शेयर किया जा रहा है।

सिलावट के पॉजिटिव आने पर सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 25 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बाकी नेता क्वारैंटाइन हो गए थे, लेकिन सिलावट ने खुद को स्वस्थ बताकर न केवल बैठकें कीं, बल्कि सांवेर क्षेत्र के गांवों में जाकर करीब साढ़े तीन हजार लोगों से मुलाकात की। मंगलवार को भी वे सुबह कलेक्टरेट पहुंचे और वहां वर्चुअल बैठक की। कलेक्टर मनीष सिंह और मीडिया से चर्चा की। इससे पहले सांवेर क्षेत्र की चुनावी तैयारी में जुटे पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्‌डू भी पॉजिटिव आए थे।

रिपोर्ट आने तक सक्रिय रहे सिलावट

तीन दिन में ही क्वारैंटाइन पूरा

व्यापारियों से मिलीं, चलाया अभियान

सीएम की रिपोर्ट के बाद हुईं क्वारैंटाइन

Exit mobile version