Site icon Oyspa Blog

Train 18: पीएम 15 फरवरी को दिखाएंगे देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली इंजनरहित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है. हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने Train 18 को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया था. इस ट्रेन को चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है.

ट्रेन दिल्ली राजधानी मार्ग के एक खंड पर परीक्षण के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार हासिल कर भारत की सबसे फास्ट ट्रेन बन गई है. अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री 15 फरवरी की सुबह दस बजे इस ट्रेन को रवाना करेंगे और एक कार्यक्रम भी होगा, जहां वह भाषण देंगे. यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है क्योंकि ये रेलवे की पहली स्वदेशी ट्रेन है.’

16 डिब्बे वाली ये ट्रेन 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी और दिल्ली एवं वाराणसी के बीच चलेगी. न्यूज18 की खबर के मुताबिक, इस दौरान कानपुर और प्रयागराज में रुकते हुए 8 घंटों में कुल 755 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी. साथ ही Train 18 के टिकट शताब्दी के मुकाबले 40 से 50 फीसदी तक महंगे होंगे.

Exit mobile version