मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के दो गांवों में जहरीली शराब ( Toxic Liquor ) ने कहर बरपा दिया है. दोनों गांवों में शराब पीने से दो सगे भाईयों व उनके चाचा सहित 10 लोग काल के गाल में समा गए. वहीं गंभीर हालत में दो लोगों को ग्वालियर भेजा गया है. फिलहाल छह बीमार लोगों का इलाज मुरैना चिकित्सालय में किया जा रहा है. घटना बागचीनी थाना के मानपुर पृथ्वी गांव और सुमावली थाना के पहावली गांव की है.
MP के मुरैना में जहरीली शराब की वजह से 11 लोगों की मौत

Toxic Liquor