Site icon Oyspa Blog

MP के मुरैना में जहरीली शराब की वजह से 11 लोगों की मौत

Toxic Liquor

Toxic Liquor

मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के दो गांवों में जहरीली शराब ( Toxic Liquor ) ने कहर बरपा दिया है. दोनों गांवों में शराब पीने से दो सगे भाईयों व उनके चाचा सहित 10 लोग काल के गाल में समा गए. वहीं गंभीर हालत में दो लोगों को ग्वालियर भेजा गया है. फिलहाल छह बीमार लोगों का इलाज मुरैना चिकित्सालय में किया जा रहा है. घटना बागचीनी थाना के मानपुर पृथ्वी गांव और सुमावली थाना के पहावली गांव की है.

Exit mobile version