ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 का समापन हो गया है. इन अवॉर्ड्स में दक्षिण कोरिया की फिल्म पैरासाइट ने इतिहास रच दिया. ये फिल्म 6 अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी और इस फिल्म ने 4 अवॉर्ड्स जीतने के साथ ही जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके अलावा ब्रैड पिट और लॉरा डर्न जैसे अनुभवी एक्टर्स अपना पहला ऑस्कर जीतने में भी कामयाब रहे. जानिए ऑस्कर अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट के बारे में
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 लिस्ट
बेस्ट फिल्म – पैरासाइट
बेस्ट एक्टर – वॉकीन फिनिक्स
बेस्ट एक्ट्रेस– Renée Zellweger
BRAD PITT IS HERE! #Oscars pic.twitter.com/bwXN00TF2c
— Chicks in the Office (@ChicksInTheOff) February 10, 2020
बेस्ट डायरेक्टर – बॉन्ग जून हो फिल्म पैरासाइट के लिए
बेस्ट सिनेमाटोग्राफर- रोजर डिकिन्स फिल्म 1917 के लिए
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- ब्रैड पिट फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन अमेरिका के लिए
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- लॉरा डर्न फिल्म मैरिज स्टोरी के लिए
Moments after winning Best Picture, cast and filmmakers from @ParasiteMovie stop by the #Oscars Thank You Cam. pic.twitter.com/ckyhJkvIFD
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- पैरासाइट
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- पैरासाइट
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- जोजो रैबिट
This is so important #Joker #JoaquinPhoenix #Oscars pic.twitter.com/bXEWnKstOi
— alina (@alinaskyy) February 10, 2020
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- जोकर
बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स-1917
बेस्ट एडिटिंग- फोर्ड vs फेरारी
बेस्ट साउंड एडिटिंग- फोर्ड vs फेरारी
#Oscars Moment: Hildur Guðnadóttir (@hildurness) wins Best Original Score for @jokermovie. pic.twitter.com/uwrOuBszuD
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बेस्ट साउंड मिक्सिंग- 1917
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- लिटिन वीमेन
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- The Neighbors’ Window
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- टॉय स्टोरी 4
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- अमेरिकन फैक्ट्री
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टायलिंग- फिल्म बॉम्बशेल
#Oscars Moment: Renée Zellweger wins Best Actress for her work in @JudyGarlandFilm. pic.twitter.com/ZkciWT0d2u
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बता दें कि ऑस्कर 2020 नॉमिनेशन्स में फिल्म जोकर को सबसे अधिक 11 नॉमिनेशन मिले थे लेकिन ये फिल्म सिर्फ दो अवॉर्ड्स जीतने में कामयाब रही वही फिल्म दि आयरिशमैन, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड और 1917 जैसी फिल्मों को 10 नॉमिनेशन मिले हैं. 1917 ने तीन ऑस्कर अपने नाम किए, वही वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड को 2 ऑस्कर मिले.
#Oscars Moment: Brad Pitt wins Best Supporting Actor for @OnceInHollywood pic.twitter.com/TSGjMB3v8P
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
लेजेंडरी डायरेक्टर मार्टिन स्कोरसेसी की फिल्म 10 नॉमिनेशन के बाद भी एक भी ऑस्कर जीतने में नाकाम रही. फिल्म मैरिज स्टोरी, पैरासाइट, लिटिल वीमेन और जोजो रैबिट को 6-6 नॉमिनेशन्स हासिल हुए हैं जिनमें से पैरासाइट ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया और 4 ऑस्कर अपने नाम किए वही मैरिज स्टोरी, लिटिल वीमेन और जोजो रैबिट ने 1-1 ऑस्कर अपने नाम किया है. इसके अलावा फिल्म फोर्ड vs फेरारी को 4 नॉमिनेशन मिले जिनमें से ये फिल्म 2 ऑस्कर जीतने में कामयाब रही.