Site icon Oyspa Blog

Delhi Results: प्रशांत किशोर बोले- भारत की आत्मा की रक्षा के लिए दिल्ली का धन्यवाद

दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है. रुझानों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 12 सीटों पर आगे चल रही है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा के मतगणना के रुझानों को देखते हुए ट्वीट किया है. प्रशांत किशोर ने ही आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन 20 दिसंबर को लॉन्च किया था. जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के रुझानों को देखते हुए कहा है कि जनता मालिक है.

आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर दिल्ली चुनाव के नतीजों को देखकर उत्साहित हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रशांत किशोर ने कहा, ”भारत की आत्मा को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली को धन्यवाद.” दिल्ली विधानसभा के लिए मतगणना जारी है. अबतक मिले रुझानों में आप को 57 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि 14 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से पीछे चल रहे हैं.

नीतीश कुमार ने रुझानों पर क्या कहा?

उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के रुझानों को देखते हुए कहा है, ”जनता मालिक है.” बता दें कि हाल ही में प्रशांत किशोर को जनता दल (यू) ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. प्रशांत नागरिकता संशोधित कानून समेत मोदी सरकार के अन्य फैसलों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री तथा जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से पिछले कुछ दिनों से मतभेद सामने आ रहे थे.

जदयू ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उन पर नीतीश कुमार के खिलाफ ‘अपमानजनक’ शब्दों के इस्तेमाल का तथा पार्टी अनुशासन का पालन नहीं करने एवं जदयू अध्यक्ष द्वारा उन्हें दिये गये सम्मान का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था.

प्रशांत किशोर को जेडीयू से निकाला

किशोर के निष्कासन की घोषणा करते हुए जदयू के मुख्य महासचिव के.सी त्यागी ने कहा था कि पिछले कुछ समय में इनके आचरण ने साफ कर दिया है कि वे पार्टी के अनुशासन का पालन नहीं करना चाहते और इसके फैसलों तथा कार्यशैली के विरुद्ध काम करते आ रहे हैं. किशोर अक्सर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ बोलते रहे हैं.

इन मुद्दों पर आम आदमी पार्टी ने लड़ा चुनाव

बता दें कि दिल्ली चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने बिना किसी चेहरे के चुनाव लड़ने का फैसला किया था. मनोज तिवारी लगातार जीत का दावा कर रहे थे. केजरीवाल की पार्टी ने पानी, बिजली, शिक्षा, सड़क जैसे बुनियादी मुद्दे पर चुनाव लड़ा था.

चुनावों से पहले केजरीवाल ने दिल्ली में पानी मुफ्त कर दिया था. साथ ही 200 यूनिट बिजली खर्च करने वालों को कोई बिल नहीं देना पड़ता था. उधर, भाजपा ने शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को चुनावी मुद्दा बनाया था. चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था.

Exit mobile version