Site icon Oyspa Blog

अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को नकारा, कहा- मैं कांग्रेस में हूं और आगे भी रहूंगा

गुजरात के राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार को यह अफवाह तैरती रही कि कांग्रेस के ओबीसी विधायक अल्पेश ठाकोर किसी भी समय इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल सकते हैं. मगर अब इन अफवाहों पर से खुद कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने विराम लगा दिया है. अल्पेश ठाकुर ने उन अटकोंल को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि वह अभी कांग्रेस में ही हैं और आगे भी रहेंगें. बता दें कि कांग्रेस के दो विधायक शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और उनमें से एक सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गया.

समाचार एजेंसी एएनआई से अल्पेश ठाकोर ने कहा कि ‘मैं अभी अपने लोगों के लिए लगातार लड़ता रहूंगा. मैं कांग्रेस में ही रहूंगा और कांग्रेस को लगातार समर्थन देता रहूंगा.’ बता दें कि अल्पेश 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए थे और हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी की युवा तिकड़ी का हिस्सा हैं. इससे पहले चर्चा थी कि भाजपा उन्हें मंत्री पद या लोकसभा का टिकट दे सकती है.

Exit mobile version