Site icon Oyspa Blog

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘जो आरक्षण को हाथ लगाएगा, वो ज़िंदा जल जाएगा’

भारत बंद (Bharat Bandh) के बीच आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘जो आरक्षण को हाथ लगाएगा, वो ज़िंदा जल जाएगा. दलित-पिछड़ों की पुरज़ोर पुकार, 90% आरक्षण हमारा अधिकार.’ तेजस्वी का बयान भारत बंद के मद्देनजर आया है, जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों की नियुक्तियों में 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने, शैक्षणिक व सामाजिक रूप से भेदभाव, वंचना व बहिष्करण का सामना नहीं करने वाले सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रद्द करने की जैसी मांग की जा रही है.

 

इससे पहले भी आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर निशाना साधा था. सोमवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘जब तक पासवान जी और नीतीश जी जैसे लोग आरएसएस के पालने में खेलते रहेंगे, तब तक संविधान की जगह मनुस्मृति मानने वाले लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की सरेआम धज्जियां उड़ाते रहेंगे. भाजपा दिन दहाड़े वंचितो की नौकरियां और आरक्षण समाप्त कर रही है और ये उनका गुणगान कर रहे है.’

Exit mobile version