Site icon Oyspa Blog

साइकिल चलाते गिरे तेजप्रताप, समर्थकों को दे रहे थे न्योता Watch Video

28 जुलाई से शुरू होने वाले साइकिल मार्च को लेकर तेज प्रताप यादव ने लोगों को जागरुक किया। बोरिंग रोड चौराहे से साइकिल चलाते हुए लोगों को आमंत्रित करते हुए वे अपने आवास पहुंचे।

यहां दर्जनों समर्थकों के साथ साइकिल चलाकर तेजप्रताप ने लोगों को रैली में आने का न्यौता दिया। हालांकि इस दौरान तेजप्रताप साइकिल से गिर भी गए। साइकिल चलाने के दौरान तेजप्रताप काफिले में चल रही गाड़ी से टकरा गए।

Watch Video :

हालांकि गिरने के बाद तेजप्रताप तुरंत ही उठ गए और फिर से साइकिल चलाना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान वे चोटिल हो गए और उनकी बाहों से खून भी निकलने लगा।

इसके बावजूद तेजप्रताप मुस्कुराते नजर आए। उन्होंने कहा कि जो साइकिल चलाता है वो ऐसे ही गिरते रहता है। ये स्पोर्टट्समैन के साथ होता रहता है।

रैली में आने का दिया न्योता तेजप्रताप की इस साइकिल सवारी के दौरान पटना पुलिस भी काफी चौकन्ना नजर आई। तेजप्रताप ने पटना की सड़कों पर घूमकर लोगों को यह संदेश दिया कि 28 जुलाई की ‘एनडीए हटाओ देश बचाओ’ साइकिल यात्रा में जुटकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं।

इस दौरान तेजप्रताप के साथ सैकड़ों आरजेडी कार्यकर्ता मौजूद थे।

28 जुलाई को गया से पटना तक साइकिल यात्रा बता दें कि तेजस्वी यादव 28 जुलाई को गया से पटना तक साइकिल यात्रा निकालने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान वे राज्य के लोगों से एनडीए हटाओ बेटी बचाओ की अपील करेंगे।

इस यात्रा को लेकर भी बिहार की सियासत गर्म है। जेडीयू ने इस साइकिल यात्रा को नौटंकी करार दिया है।

Exit mobile version