Site icon Oyspa Blog

शरद पवार की राहुल गांधी को नसीहत, पीएम मोदी पर निशाना साधना बंद करें, कांग्रेस की बागडोर संभालने का समय

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह भी दी है कि ‘पीएम मोदी पर निशाना साधना रोकना चाहिए। यह समय कांग्रेस की बागडोर संभालने का है।’

शरद पवार ने कहा कि राहुल गांधी के लिए न केवल पार्टी का शासन संभालना महत्वपूर्ण था, बल्कि पार्टी के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत भी करना जरूरी था। उन्होंने कहा, ‘उन्हें सभी नेताओं के साथ बात करनी चाहिए, उन्हें साथ लाना चाहिए.’

गौरतलब है कि शरद पवार ने कांग्रेस को लेकर एक कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा करते हुए बयान दिया है। शरद पवार के मुताबिक कांग्रेस के लिए गांधीवाद एक मजबूत शक्ति है।

पवार ने आगे कहा कि, ‘मैंने कई वर्षों तक कांग्रेस को देखा है। कोई भी यह स्वीकार करे या नहीं, लेकिन गांधीवाद कांग्रेस के लिए एक मजबूत ताकत है। सोनिया जी कांग्रेस को साथ लाने में सफल रहीं।

अब कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को स्वीकार कर लिया है। यह उनका आंतरिक मामला है और यह पार्टी की रैंक और फाइल तक है। लेकिन मुझे लगता है कि उन सभी लोगों को पार्टी की पूरी जिम्मेदारी राहुल गांधी को सौंप देनी चाहिए।’

Exit mobile version