Site icon Oyspa Blog

अचानक चले अभियान में जबलपुर के सिंधिया समर्थक अरविंद पाठक भी ट्वीटर पर हुए ‘जनसेवक’

मध्यप्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना ट्वीटर बायो क्या बदला सारे प्रदेश में मानो राजनैतिक हड़कंप ही मच गया। प्रदेश भर के भाजपा समर्थकों के मन मे खुशी के लड्डू फूट पड़े। 15 सालों से सत्ता सुख भोग रहे भाजपा समर्थकों को शायद आशा की किरण दिखाई देने लगी।

दरअसल सिंधिया के ट्विटर पर खुद को ‘ जनसेवक’और ‘क्रिकेट प्रेमी’ लिख देने के बाद चुनाव में हार के बाद विपक्ष में बैठकर आराम कर रहे भाजपा के समर्थक इतना आशान्वित हो गए की ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा

#mamavapisaarhehai

मामा अर्थात शिवराज वापिस आ रहे हैं।
इन सब के बाद सिंधिया समर्थक भी कैसे पीछे रहते तो प्रदेश भर में एक और अभियान चल गया। सिंधिया समर्थको ने भी शोशल मीडिया पर स्वयं को ‘जनसेवक’ लिखना आरम्भ कर दिया है।

इन सभी समाचारों के बीच हमने पाया कि जबलपुर मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और कट्टर सिंधिया समर्थक के तौर पर पहचाने जाने वाले अरविंद पाठक ने भी स्वयं के ट्विटर बॉयो में फेरबदल कर कर खुद को Public Servant बताया है। इन सब सियासी उठापटक पर हमने जबलपुर के कांग्रेस नेता अरविंद पाठक से बात की।

अरविंद पाठक ने चर्चा में हमे बताया कि यह सब एक सामान्य घटना है जिसे बेवजह तूल दिया गया है। अरविंद कहते हैं कि श्रीमंत केवल मध्यप्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश के बहुत बड़े लोकप्रिय जननेता है जिनका निश्चित रूप से एक उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य है। अरविंद पाठक ने आगे कहा कि वह पिछले दो दशक से सिंधिया परिवार से जुड़े हुए हैं , ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहले उनके पिता स्व. माधवराव सिंधिया से आशीर्वाद लेकर उन्होंने राजनीति की समझ हासिल की थी।

अरविंद पाठक कहते हैं कि न तो ज्योतिरादित्य सिंधिया और न ही उनका टीम में कोई उनका समर्थक कभी भी पदलोलुप हो सकता है और न किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए कोई कार्य कर सकता है। अरविंद कहते हैं हम सभी समर्थक हर परिस्थिति में अपने नेता को फॉलो करते है हर किसी का स्नेह और नेता के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करने का तरीका होता है।

अंत मे अरविंद पाठक ने कहा कि सिंधिया और पूरे उनके समर्थक चट्टान की मजबूती से कांग्रेस से जुड़े रहेंगे और भाजपा को किन्ही अफवाहों के बाद खुश होने का कोई अवसर प्राप्त नही होने वाला है।

Exit mobile version