Site icon Oyspa Blog

भारत का कड़ा रुख, कश्मीर पर रिपोर्ट पेश करने वाली US सांसद से नहीं मिले जयशंकर

भारत और अमेरिका के बीच 2+2 मंत्री स्तरीय बातचीत चल रही है. इस बातचीत में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों वाशिंगटन डीसी में हैं. वहीं इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कांग्रेस वूमेन प्रमिला जयपाल के साथ मुलाकात नहीं की.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूएस कांग्रेस वूमेन प्रमिला जयपाल के साथ अपनी मीटिंग को रद्द कर दिया. प्रमिला जयपाल ने कश्मीर पर एक रिपोर्ट पेश की थी. इस पर एस. जयशंकर ने कहा कि उनकी रिपोर्ट जम्मू कश्मीर की असली हकीकत को नहीं बताता है. भारत सरकार की पहल का सही तरीके से चित्रण नहीं किया. मुझे उनसे मुलाकात करने की कोई इच्छा नहीं है.

https://twitter.com/ANI/status/1207856521209495553

पाकिस्तान को लिया निशाने पर

इसके साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान आतंकवाद पर तत्काल, निरंतर और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करे. भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान के मुताबिक दोनों देशों ने पाकिस्तान से अल कायदा, आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी समेत सभी आतंकवादी नेटवर्कों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को कहा.

भारत और अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान से कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल एवं ठोस कार्रवाई करे कि उसकी धरती का इस्तेमाल अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद के लिए नहीं किया जाएगा. दोनों देशों ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि वह मुंबई और पठानकोट हमलों समेत सीमापार से हुए आतंकी हमलों के कसूरवारों के खिलाफ मुकदमा शुरू करे.


Exit mobile version