Site icon Oyspa Blog

RRB भर्ती: 70 हजार आवेदकों को मिला फोटो सुधारने का दूसरा मौका

 

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी (एएलपी और तकनीशियन) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ दिन पहले आवेदन की स्थिति चेक करने लिए एप्लिकेशन स्टेटस लिंक जारी कर दिया गया था. वहीं अब रेलवे ने करीब 70 हजार उम्मीदवारों को अपने फोटो को सुधारने का मौका दिया है. इन सभी को ई-मेल और एसएमएस के जरिए जानकारी दे दी गई है.

रेलवे ने कहा- भर्ती के लिए फॉर्म भरते समय जिन उम्मीदवारों की फोटो गलत अपलोड हुए या अपलोड ही नहीं हो पाए उन्हें एक बार और मौका दिया जा रहा है. वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर indianrailways.gov.in फोटो में सुधार कर सकते हैं.

ऐसे करें फोटो अपलोड

– उम्मीदवार सबसे पहले आरआरबी की आधिकारि वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

– फिर ‘Modification of Invalid Photographs’ के लिंक पर क्लिक करें.

– वहां अपनी सही फोटो अपलोड कर सकते हैं.

– बता दें, उम्मीदवार अपनी सही फोटो आज रात 11:59 बजे तक अपलोड कर सकते हैं.

आपको बता दें, आरआरबी इस भर्ती के लिए 15 भाषाओं में पेपर आयोजित कराएगा. जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, कोंकणी, कन्नड़, मलयालम, असमिया, मराठी, ओडिया, मणिपुरी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं.

Exit mobile version