Site icon Oyspa Blog

आरक्षण: रेल पटरियों पर बैठे गुर्जर आंदोलनकारी, 7 ट्रेन रद्द, 3 मंत्रियों की टीम करेगी बात

आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार को गुर्जर समुदाय ने फिर अपना आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलनकारी दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर बैठ गए हैं जिससे 7 ट्रेनें रद्द हुई हैं और कुल 21 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. गुर्जर समुदाय राजस्थान में नौकरी और एडमिशन में पांच फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है.

सवाई माधोपुर के मकसुदनपुरा में आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. आंदोलकारियों ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि जब देश में अच्छा प्रधानमंत्री और प्रदेश में अच्छा मुख्यमंत्री है, तो उनसे आग्रह है कि वे गुर्जर समुदाय की मांग सुनें क्योंकि उनके लिए आरक्षण मुहैया कराना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है.

उधर आरक्षण की मांग को लेकर रेल पटरी पर बैठे बुजुर्गों से बातचीत के लिए राजस्थान सरकार ने तीन मंत्रियों की एक टीम बनाई है. टीम के नेता आज (शनिवार) गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से बातचीत करेंगे. इस टीम में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, समाज कल्याण मंत्री भंवर लाल मेघवाल और रघु शर्मा को शामिल किया गया है. आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को भी कर्नल बैंसला से बातचीत के लिए भेजा जा रहा है.

आंदोलन से कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले

गुर्जर आरक्षण के कारण 7 ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ के रूट बदले गए हैं. भरतपुर मार्ग को बंद कर दिया गया है. कोटा संभाग में 19020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस, 12415/12416 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 19021 बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस, 12909 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस, 12248 निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस युवा एक्सप्रेस को 9 फरवरी दिन शनिवार के लिए रद्द किया गया है. 12059/12060 कोटा-निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 9 फरवरी को 19803 कोटा-कटरा एक्सप्रेस और 19804 कटरा-कोटा एक्सप्रेस को 10 फरवरी को रद्द किया गया है,

Exit mobile version