Site icon Oyspa Blog

पुलवामा का जवाब: आतंकी कैंपों पर भारत ने गिराए 1000 किलो बम

India Pakistan air force पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर PoK में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है. वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की, इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

थोड़ी देर में वायुसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना और आर्मी कुछ देर में मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी जाएगी. आपको बता दें कि 1971 के बाद ये पहली बार है जब वायुसेना का इस्तेमाल किया है.

Exit mobile version