Site icon Oyspa Blog

मध्यप्रदेश की वरिष्ठ भाजपा नेत्री रीना गुजराल जी का अचानक देहांत हो गया है

पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी की शिष्या,

परमशक्ति पीठ की अनन्य सहयोगी और

हम सबको हमेशा अपना स्नेहिल मार्गदर्शन देती रहने वाली

रीना गुजराल दीदी

आज दोपहर असमय ही अचानक इस दुनिया से कूच कर गईं

हँसमुख, सौम्य और मिलनसार रीना दीदी ने सामाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण प्रदान किया

ये आकस्मिक घटना गुजराल परिवार के साथ हम सबको भी झकझोर देने वाली है

प्रभु उनकी आत्म ज्योति को अपनी शरणागति प्रदान कर शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें

उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 13 / 07 / 2018 को दिन में 11 बजे उनके

जबलपुर स्थित निज स्थान टेगोर कालोनी पोलिपाथर से

हाथी ताल मुक्तिधाम को प्रस्थान करेगी

।। ॐ शांति ॐ।

Exit mobile version