Site icon Oyspa Blog

रामसेतु केस: SC ने सुब्रमण्यम स्वामी को कहा- अभी वक्त नहीं, 3 महीने बाद आइए

रामसेतु मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी को कहा कि वो तीन महीने बाद मेंशन करें, क्योंकि अभी वक्त नहीं है.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से रामसेतु मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी अर्जी दाखिल कर कहा था कि 2017 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने रामसेतु को पुरात्तत्व स्मारक घोषित करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी 3 महीने के लिए टालते हुए केंद्र सरकार से इस संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा है.

पहले भी टाल चुका है कोर्ट

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को सुनवाई के लिए टाल दिया हो. सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2018 में सुब्रमण्यम स्वामी की रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने को लेकर दाखिल दायर याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग ठुकराई थी.

इससे पहले 2018 में भी सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले की जल्द सुनवाई की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया था.

Exit mobile version