Site icon Oyspa Blog

देश की आर्थिक स्थिति पर राज्यसभा में चर्चा, नदारद रहे अधिकतर सांसद

राज्यसभा में देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा हो रही है लेकिन सांसदों की संख्या न के बराबर है. चर्चा की शुरुआत के समय सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा, वीरप्पा मोइली, कपिल सिब्बल और दिग्विजय सिंह मौजूद हैं. इस दौरान आनंद शर्मा ने कहा कि आज लोग विश्वास खो रहे हैं, उद्योग विश्वास खो रहा है, उद्योगपति भरोसा खो रहे हैं. हमारे बैंकिंग क्षेत्र पर से भी लोगों का भरोसा उठ गया है.

आनंद शर्मा ने कहा, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि वह 5 साल में कृषि में 25 लाख करोड़ का निवेश करेगी यानी हर साल 5 लाख करोड़ लेकिन बजट में केवल 53,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. यह सवाल विश्वसनीयता का है. किसानों को भरोसा होना चाहिए कि सरकार क्या कहती है.

इससे पहले समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग करते हुए एमडीएमके प्रमुख वाइको और डीएमके नेता पी. विल्सन ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की क्षेत्रीय पीठों की स्थापना करने की मांग की. वाइको ने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्सों के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे कि भाषा की बाधा, अत्यधिक शुल्क, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का लंबा समय. उन्होंने ये सभी कारण गिनाते हुए चेन्नई में एक क्षेत्रीय पीठ की स्थापना किए जाने की मांग की.


Exit mobile version