Site icon Oyspa Blog

राज ठाकरे की पेशी से थम गए मुंबई के ये इलाके, धारा 144 लागू-रास्ते भी बंद

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)  के प्रमुख राज ठाकरे आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. उनकी ये पेशी कोहिनूर इमारत मामले को लेकर हुई है. पेशी से पहले मनसे के कार्यकर्ताओं ने कई जगह प्रदर्शन किया तो वहीं मुंबई पुलिस भी हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है. राज ठाकरे के घर से लेकर ED दफ्तर तक सुरक्षाबल तैनात हैं और कुछ स्थानों में धारा 144 भी लगा दी गई है.

राज ठाकरे की पूछताछ को देखते हुए मुंबई के इन इलाकों में धारा 144 लगाई गई है:

–    मरीन ड्राइव

–    एमआरए मार्ग

–    दादर

–    आजाद मैदान

धारा 144 के अलावा प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जाने वाली सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. और यहां पर किसी भी वाहन के आने की अनुमति नहीं है. मुंबई में ED का दफ्तर पश्चिम इलाके में बल्लार्ड एस्टेट में है. मुंबई पुलिस की ओर से इन जगहों पर लोगों से ना जाने की अपील की गई है, क्योंकि यहां जाम की स्थिति बन सकती है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी तैनात हैं.

राज ठाकरे की पेशी से पहले कई जगह मनसे के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन लिया, पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में भी लिया है. वहीं बुधवार को ही कुछ नेताओं को नोटिस जारी कर दिया गया था. राज ठाकरे ने पेशी से पहले अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे शांति बनाए रखें और ईडी दफ्तर के सामने इकट्ठा ना हो.

Exit mobile version