Site icon Oyspa Blog

पुलवामा में शहीद हुए शामली के जवान के घर पहुंचे राहुल-प्रियंका

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पुलवामा अटैक में 14 फरवरी को शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचीं. दोनों शामली में शहीद अमित कुमार कोरी के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए.

करीब 15 मिनट वे पीड़ित परिवार के साथ रहे. शहीद अमित कुमार कोरी की ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग थी. उनके परिवार में माता-पिता के साथ दो भाई हैं.

वहीं इसके बाद शहीद प्रदीप कुमार प्रजापति के परिजनों से मिलकर राहुल-प्रियंका ने शोक जताया.  शहीद प्रदीप कुमार प्रजापति शादीशुदा थे. शहीद प्रदीप के घर में पैरेंट्स, पत्नी और 2 बच्चे हैं.

शहीद प्रदीप कबड्डी के खिलाड़ी थे और बीते 9 सालों से कश्मीर में तैनात थे. उनका बड़ा बेटा 12वीं में पढ़ता है, जबकि छोटा बेटा 9वीं क्लास में है.

Exit mobile version