Site icon Oyspa Blog

राहुल के ‘सावरकर’ बयान के खिलाफ स्वामी चक्रपाणि ने दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘सावरकर’ बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. दिल्ली के कमला मार्केट थाने में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है, जबकि सावरकर की तस्वीर संसद में लगाई गई है.

हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि ने अपने पत्र में कहा कि वीर विनायक दामोदर सावरकर जिन्होंने देश के लिए न सिर्फ अपना पूरा जीवन आहूत कर दिया बल्कि उनका पूरा परिवार देश के लिए न्यौछावर हो गया. इनसे अंग्रेजों में इतना भय था कि उन्होंने इन्हें 2 आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. राहुल गांधी द्वारा अपमानजनक टिप्पणी किया गया है. जबकि वीर सावरकर की तस्वीर संसद में भी लगाई गई है.

चक्रपाणि ने एसएचओ से निवेदन करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराया जाए वरना हिंदू महासभा आंदोलन करने को बाध्य होगी.

राहुल गांधी ने क्या कहा था

इससे पहले शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर और शेरनियां कहकर संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी ने नहीं डरता.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है . उन्होंने अपने रेप इन इंडिया वाले बयान पर कहा कि सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मैं मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि माफी तो नरेंद्र मोदी को मांगनी है. मोदी को देश से माफी मांगनी है. अमित शाह को देश से माफी मांगनी है. क्यों मांगनी है यह बताने आया हूं. इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति इसकी अर्थव्यवस्था थी. पूरी दुनिया देखती थी कि इंडिया में क्या हो रहा है.

क्या बोले सावरकर के पोते रंजीत

राहुल के इस बयान को लेकर वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने रविवार को कहा था कि इस मुद्दे पर मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा. साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करने की भी बात कही.

रंजीत सावरकर ने कहा कि कोई भी उनके (वीर सावरकर) बारे में इतने असम्मानजक तरीके से बात नहीं करता है. राहुल गांधी की प्रतिक्रिया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वह इस तरह के बयान देने के आदी हो चुके हैं.






Exit mobile version