Site icon Oyspa Blog

राहुल गांधी का सरकार पर फिर हमला ट्वीट कर कहां पूंजीवादी मीडिया ने रचा है मायाजाल, और ग्राम जल्दी ही टूटेगा

#नई_दिल्ली: #कांग्रेस के सांसद #राहुल_गांधी ने #पीएम_मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा कि मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं. #नोटबंदी, #जीएसटी, #कोरोना महामारी में #दुर्व्यवस्था, #अर्थव्यवस्था और #रोजगार का #सत्यानाश. उनकी #पूंजीवादी_मीडिया ने एक मायाजाल रचा है. ये भ्रम जल्द ही टूटेगा.

इससे पहले राहुल गांधी ने राफेल खरीद को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछे थे. उन्होंने पूछा था कि प्रत्येक विमान की कीमत 526 करोड़ की बजाए 1670 करोड़ क्यों दी गई? 126 की बजाए सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे? एचएएल की बजाए दिवालिया अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया?

#INC#Congress#Delhi#NewDelhi#RahulGandhi#ManmohanSingh#KamalNath#DigvijaySingh#Bjp#NarendraModi

Exit mobile version