#नई_दिल्ली : #कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद #राहुल_गांधी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार केंद्र सरकार और भारतीय जनता पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि, “मैं Covid19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा. उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना.
नतीजा- देश पर आपदा.
मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूँ. वे अब भी नहीं सुन रहे”
गौरतलब है कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने चीन मुद्दे पर एक विडियो जारी किया था. विडियो में उन्होंने कहा था कि ‘आप बगैर किसी स्पष्ट दृष्टिकोण के चीन से नहीं निपट सकते, उसके लिए राष्ट्रिय दृष्टिकोण की भी जरुरत नहीं, एक अंतर्राष्टीय दृष्टिकोण की जरुरत है. भारत को एक विचार बनने की जरुरत है, वह भी वैश्विक विचार. बड़े विचार से ही भारत की रक्षा की जा सकती है.’
आपको लद्दाख में चीनी सेना की कथित घुसपैठ को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से लगातार स्पष्टीकरण मांग रही है.
#INC#Congress#India#Bjp4India#RahulGandhi#NarendraModi#Twitter#Tweet#IndoChina#China