कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान मार्च में शामिल होने जंतरमंतर पहुंचे|कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर आज हजारों किसान राजधानी दिल्ली की सड़कों पर है|
स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे केंद्र सरकार:जंतर मंतर पर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच महीने बाकी हैं, मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे वरना 2019 में ये किसान कयामत ढहा देंगे|
कई विपक्ष नेता भी शामिल:
दिल्ली में चल रहे किसानों का प्रदर्शन में विपक्षी नेताओं का जमघट भी बना. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीताराम येचुरी, डी राजा, आप नेता संजय सिंह समेत कई नेता शामिल हुए. कुछ ही देर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी यहां पहुंचेंगे. किसानों का ये जत्था अभी जंतर-मंतर पर है, जहां नेता रैली को संबोधित कर रहे हैं|
201 से अधिक संगठन शामिल:
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और किसान मार्च में शामिल हो रहे योगेंद्र यादव ने कहा कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों से 201 से अधिक संगठन एक साथ आए हैं. किसानों की कई मांगें हैं जिन्हें पूरा करने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की संख्या लाखों में हैं. प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है कि मोदी सरकार उनके लिए काम नहीं कर रही है, जो भी सरकार किसानों के लिए काम करेगी वही दिल्ली पर राज करेगा|
मार्च में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल
संसद घेरेंगे हजारों किसान : कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर आज हजारों किसान राजधानी दिल्ली की सड़कों पर है. हजारों किसान आज संसद भवन का घेराव करेंगे. रामलीला मैदान से किसानों का मार्च शुरू हो गया है, जो संसद भवन तक चलेगा|