Site icon Oyspa Blog

वैशाली पहुंचा रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा. 74 वर्ष के रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन रविवार को हुआ था. उनका पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 9 बजे पटना स्थित कौटिल्य नगर से वैशाली स्थित उनके पैतृक गांव पानापुर पहेमी (शाहपुर) के लिए रवाना हुआ.

गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह पिछले 4 अगस्त से ही दिल्ली के एम्स में भर्ती थे और वे पिछले 4 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे थे. रविवार को उनका निधन हो गया. रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर रविवार शाम 4 बजे एम्स से नई दिल्ली एयरपोर्ट ले जाया गया. यहां से शाम 5.30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से पटना ले जाया गया. 

रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से 143 MLA कॉलोनी कौटिल्य नगर ले जाया जाएगा. यहां कौटिल्य नगर में ही रात्रि ठहराव का कार्यक्रम है. रविवार शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ और भी नेता मौजूद होंगे. पटना एयरपोर्ट पर रघुवंश प्रसाद सिंह के परिजनों ने आरजेडी नेताओं को श्रद्धांजलि देने से रोक दिया.

बता दें कि तबीयत खराब होने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. रघुवंश प्रसाद सिंह एम्स के आईसीयू में भर्ती थे. दो दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. बताया जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया.

रघुवंश प्रसाद सिंह का जन्‍म 6 जून 1946 को वैशाली के शाहपुर में हुआ था. वे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में उपाध्यक्ष के पद पर थे. वे  साल 1977 से लगातार राजनीति में सक्रिय रहे. वे लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे. हालांकि, निधन से दो दिन पहले ही रघुवंश बाबू ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था, जिसे लालू ने नामंजूर कर दिया था.

Exit mobile version