Site icon Oyspa Blog

PUBG Alert: भारत में 6 घंटे से ज्यादा नहीं खेल पाएंगे गेम, कंपनी कर रही है टेस्टिंग

भारत में युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) को लेकर पिछले कई महीनों से बवाल हो रहा है। कई बार पबजी मोबाइल को भारत में बंद करने की मांग की गई, वहीं गुजरात के कई शहरों में पबजी पर बैन भी लग हुआ है और 10 लोगों को प्रतिबंध के बावजूद पबजी खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा भी है। गुजरात में 10 पबजी प्लेयर्स की गिरफ्तारी के बाद में Tencent Games ने कहा था कि वह अपने प्लेयर्स के साथ है और पबजी पर लगी बैन को हटाने के लिए वह पुलिस अधिकारियों से बात करेगी

वहीं अब खबर है कि पबजी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसे हेल्थ रिमाइंडर कहा जाएगा। इस फीचर की टेस्टिंग भारत के कई शहरों में हो रही है। इस फीचर के आने के बाद प्लेयर्स 6 घंटे से अधिक समय तक पबजी नहीं खेल पाएंगे।

6 घंटे पूरे होने पर पबजी प्लेयर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा और इसके बाद गेम बंद हो जाएगा। कई गेमर्स ने कहा है कि शुरुआती दो घंटे के बाद एक चेतावनी मैसेज मिल रहा है और 4 घंटे बाद एक मैसेज मिल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि आपकी समय सीमा खत्म हो रही है।

वहीं 6 घंटे पूरे होने के बाद गेम बंद हो जाएगा और फिर 24 घंटे बाद प्लेयर्स को गेम खेलने के लिए 6 घंटे का वक्त मिलेगा। साथ ही कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह प्रतिबंध सिर्फ 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स के लिए है। वैसे इस प्रतिबंध के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

Exit mobile version