Site icon Oyspa Blog

उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवाजी पार्क को युद्धस्तर पर किया जा रहा है तैयार

मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में गुरुवार शाम को उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. ठाकरे परिवार के उद्धव पहले सदस्य हैं जो मुख्यमंत्री के नाते शपथ लेने जा रहे हैं.

शिवाजी पार्क हमेशा से शिवसेना के लिए खास रहा है. यही वो मैदान है जहां से हाल में शिवसेना की दशहरा रैली में पार्टी नेता संजय नेता ने ऐलान किया था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा. इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रैली को संबोधित किया.

शिवाजी पार्क में ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने अनेक यादगार भाषण दिए. इसी पार्क में बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार हुआ. शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां मंच बनाया जा रहा है उसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा है. साथ ही बाल ठाकरे का स्मारक बना हुआ है. यहीं पास स्थित गेट से उद्धव ठाकरे और शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अन्य वीवीआईपी एंट्री लेंगे.

मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा बीएमसी और पीडब्लूडी के अधिकारी भी शिवाजी पार्क में मौजूद रह कर तैयारियों और व्यवस्था पर नज़र रखे हुए हैं. काम को वक्त पर पूरा करने के लिए कई ठेकेदारों की मदद ली जा रही है.

इस मौके पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी मौजूद रहने की संभावना है. 




Exit mobile version