Site icon Oyspa Blog

पीएम को भारत माता की नहीं अनिल अंबानी की जय बोलना चाहिए-राहुल गांधी, पीएम बोले-उन्हें शर्म आनी चाहिए

राहुल गांधी ने राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी हर भाषण से पहले ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं. इसके बजाए उन्हें ‘अनिल अंबानी की जय, मेहुल चोकसी की जय, नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय’ कहना चाहिए.

देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव निर्णायक दौर में पहुंच रहे हैं. 7 दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने के साथ पांचों राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएंगे. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस रैलियों के जरिए एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं. पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान मौजूद थे. अब चुनाव प्रचार में भारत माता के नाम पर नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है.

पहले राहुल गांधी ने राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी हर भाषण से पहले ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं. इसके बजाए उन्हें ‘अनिल अंबानी की जय, मेहुल चोकसी की जय, नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय’ कहना चाहिए. अगर आप भारत माता की जय कहते हैं तो आप हमारे किसानों को कैसे भूल सकते हैं.

Exit mobile version