Site icon Oyspa Blog

पीएम मोदी और अमित शाह हिंदू नहीं है : प्रकाश राज

अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वाले और अपने बयानों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले एक्टर प्रकाश राज अपने तीखे तेवर के साथ एक बार फिर से सामने आए हैं। एक बार फिर से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष पर जोरदार हमला बोला है।

दरअसल, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 के दौरान प्रकाश राज ने कहा कि उनके मुताबिक पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हिंदू नहीं है। हालांकि अपने बयान को लेकर उन्होंने जो तर्क दिया, उसके मुताबिक जब मोदी सरकार का कोई मंत्री किसी एक धर्म का पूरी तरह से सफाया करने की बात कहता है, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह चुप रहते हैं, तो उनके हिंदू होने पर सवाल उठाने को कैसे गलत ठहराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जो हत्याओं का समर्थन करे, वो हिंदू नहीं हो सकता। प्रकाश राज के मुताबिक जब वो लोग ये तय कर सकते हैं कि मैं हिंदू विरोधी हूं, तो फिर मैं भी कह सकता हूं कि वे लोग भी हिंदू नहीं हैं। प्रकाश राज के मुताबिक कोई भी सच्चा हिंदू किसी की मौत पर जश्न नहीं मना सकता है। प्रधानमंत्री को चुने हुए मंत्रियों से कहना चाहिए कि एक धर्म को खत्म करने की बात न कहें। लेकिन अगर वो अपने मंत्रियों को ऐसा कहने से नहीं रोक रहे हैं, तो फिर मैं भी अपने पीएम से कहूंगा कि आप भी हिंदू नहीं हैं।

हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब प्रकाश राज ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला हो। इससे पहले भी उन्होंने जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या पर पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पांचों नेशनल अवॉर्ड लौटाने तक की धमकी भी दी। इसके बाद प्रकाश राज ने गुजरात में बीजेपी की जीत पर भी तंज कसा था। उन्होंने यहां तक कहा था कि क्या मोदी एक पल रुककर ये सोचेंगे कि ‘विभाजनकारी राजनीति’ काम नहीं आई। और अब उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को घेरा है।

Exit mobile version