Site icon Oyspa Blog

मोदी ने अक्षय कुमार वाले इंटरव्यू में बताया कि क्यों वो स्कूल से चॉक उठाकर घर ले आते थे

एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का ‘नॉन पॉलिटिकल’ इंटरव्यू लिया है. इस दौरान मोदी अक्षय को अपनी जिंदगी का वो किस्सा सुनाते हैं, जब वे लोटे में गर्म कोयला डालकर अपने कपड़े प्रेस किया करते थे. मोदी ने ये भी बताया कि वे अपने कपड़ों को लेकर इतना संजीदा क्यों रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा शायद अभावों में पलने की वजह से है.

अक्षय ने सवाल किया कि आपका फैशन आपने खुद से किया है या आपको किसी ने सुझाया है? दाढ़ी कपड़े वगैरह?

इसका जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा –

“आपने मुझे मेरे फैशन के लिए पूछा. ये बात सही है कि ढंग से रहना ये मेरी प्रकृति थी. शायद एक कारण ये भी था कि गरीबी के कारण कभी-कभी छोटा महसूस करता था लोगों के बीच. शायद साइकोलॉजी पढ़ी होगी बचपन में. हमारे घर में वो प्रेस तो थी नहीं, तो मैं क्या करता था कि लोटे में गर्म कोयला भर लेता था और उसी से कपड़ों को प्रेस करता था, और पहन कर जाता था. जूते थे नहीं. एक बार मेरे मामा घर में आए तो उन्होंने सफेद जूते दिला दिए. फिर मैं क्लासरूम में रुका रहता था और चॉक के टुकड़े इकट्ठा करता था. फिर हर दिन सुबह-सुबह जूतों पर उसे लगा देता था ताकि वो सफेद बने रहें.”

मोदी ने बताया –

“मेरे कपड़ों को लेकर भी एक छवि बनाई गई है. लेकिन सच ये है कि मेरे पास एक झोला रहता था. छोटे बैग में मेरी जिंदगी थी. जब तक सीएम बना तब तक मैं अपने कपड़े खुद धोता था. मैं सोचता था कि कमीज की लंबी बाहें रखूंगा तो ज्यादा धुलाई करनी पड़ेगी. दूसरी वजह ये थी कि मेरे बैग में वो जगह ज्यादा लेता था. इसलिए मैंने खुद ही उसे काट दिया. कई कपड़ों की बाजुएं काट दीं.”

sourc : the lalantop

Exit mobile version