Site icon Oyspa Blog

पटना: RLSP की रैली में लाठीचार्ज, उपेन्द्र कुशवाहा को लगी चोट, PMCH में भर्ती

पटना में उपेन्द्र कुशवाहा की रैली पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पटना में राष्ट्रीय लोक समता दल (RLSP) ने शनिवार को जनाक्रोश रैली आयोजित की थी. आरएलएसपी का कहना है कि ये रैली शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर आयोजित की गई थी. आरएलएसपी कार्यकर्ता राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. आएलएसपी की ये रैली जेपी गोलंबर से राजभवन तक जानी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर उन्हें रोक लिया. नाराज RLSP कार्यकर्ता डाक बंगला चौक पर ही धरने पर बैठ गए. इस वजह से वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं से कई बार हटने की अपील की लेकिन वे नहीं हटे. इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाया और बाद में लाठीचार्ज भी किया. पानी की बौछार से बचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा को घेरे रखा. रिपोर्ट के मुताबिक इस गहमागहमी में उनकी तबीयत भी बिगड़ गई.

रिपोर्ट के मुताबिक लाठीचार्ज में उपेन्द्र कुशवाहा घायल हो गए, इसके बाद उन्हें PMCH के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है.

https://twitter.com/RLSPIndia/status/1091650068979961857

Exit mobile version