Site icon Oyspa Blog

अमित शाह ने कर दिया क्लियर-बिहार में NDA के नेता नीतीश ही रहेंगे, हमारी दोस्ती है अटूट

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक न्यूज़ चैनल को दिए खास इंटरव्यू में दो टूक कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है और जदयू-भाजपा की दोस्ती अटूट है। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं औऱ उन्हीं के नेतृत्व में आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा

न्यूज चैनव को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमित शाह ने देश के कई अहम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा के लिए अक्टूबर 2020 में चुनाव होनेवाले हैं। पिछले कुछ दिनों से जदयू-भाजपा की दोस्ती को लेकर कई बार टूट की खबरें आ रही थीं। खासकर, भाजपा नेता गिरिराज सिंह की छींटाकशी और नाराजगी के बाद जदयू नेताओं की भी चेतावनी से लग रहा था कि अंदरखाने में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है

एेसे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि एनडीए में कोई गड़बड़ नहीं है और इसके साथ ही बेवजह की बयानबाजी देने वाले नेताओं की जुबान पर लगाम लग गया है। अमित शाह के इस बयान से अब स्पष्ट हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा बने रहेंगे

Exit mobile version