Site icon Oyspa Blog

पूनम महाजन का अधीर रंजन को जवाब- निर्बल आप हैं, सिर्फ एक महिला के लिए खड़े हैं

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन के बयान को लेकर एक बार फिर हंगामा हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला बताने वाले बयान पर बीजेपी की ओर से सांसद पूनम महाजन ने मोर्चा संभाला. उन्होंने अधीर रंजन को कड़े शब्दों में कहा कि निर्बल तो आप (अधीर रंजन) हैं जो सिर्फ एक महिला के लिए खड़े हैं.

पूनम महाजन ने कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं, उनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है. निर्मला सीतारमण पर जिस प्रकार की टिप्पणी उन्होंने की, उसका मैं खंडन करती हूं. उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण ने बताया कि वह क्या काम कर रही हैं. मैं अधीर रंजन को कहना चाहती हूं कि निर्बल तो आप हैं. एक ऐसी पार्टी जिसकी अध्यक्ष महिला है, जो देश के लिए काम नहीं कर रही है सिर्फ परिवारवाद का काम कर रही है उसके लिए आप खड़े हैं. लेकिन देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए आप काम नहीं कर रहे हैं.

क्या कहा था अधीर रंजन ने

लोकसभा में सोमवार को अपने संबोधन में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘..आपका हम बहुत सम्मान तो करते हैं. आपके हालात देखकर मुझे कहने को दिल करता है कि आपको निर्मला सीतारमण के बदले ‘निर्बला सीतारमण’ कहना ठीक होगा या नहीं, क्योंकि आप मंत्री पद पर हैं लेकिन आप जो चाहते हैं वो आप कर भी पाती हैं या नहीं, मुझे मालूम नहीं.’

निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

अधीर रंजन के बयान का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की कैबिनेट में दो महिलाएं मंत्री रह चुकी हैं. मैं निर्मला हूं और रहूंगी. मैं निर्बला नहीं सबला हूं. हमारी पार्टी में हर महिला सबला है.

Exit mobile version