Site icon Oyspa Blog

पाकिस्तान : हम भारत के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं, दुनिया से की शांति की गुहार

बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया है. बीते कुछ दिनों में भारत ने आर्थिक और राजनयिक मोर्चे पर जिस तरह से पाकिस्तान को चोट पहुंचाई है उसके बाद से वह डरा और सहमा हुआ है. पहले बात-बात पर गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान अब शांति की भीख मांग रहा है. पाकिस्तान केविदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने  कहा है कि हम भारत के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को पाकिस्तानी संसद में भारत के साथ ताजा हालात पर बयान दिया है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में दी. कुरैशी ने कहा कि सेना प्रमुख ने भी सेना की सतर्कता और तैयारियों के बारे में बताया. शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि चीन, ईरान और अन्य देशों के नेताओं ने भी तनाव की स्थिति को कम करने में अपनी मदद की पेशकश की. उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि भारत सभी मुद्दों का हल निकालने के लिए बातचीत करेगा.

बता दें कि इससे पहले बुधवार शाम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत के साथ शांति की अपील की. इमरान खान ने अपने बयान में कहा है कि दहशतगर्दी के लिए हम अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं चाहते हैं. पुलवामा में जो हुआ वो अफसोसनाक है. इमरान ने कहा कि हम फिर भारत को बातचीत के लिए दावत देते हैं और कहते हैं कि पुलवामा के सबूत हमें दीजिए, हम हर मुमकिन कार्रवाई करेंगे.

इससे पहले बुधवार को इस्लामाबाद में कुरैशी ने एक विशेष सलाहकार की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पूर्व विदेश सचिवों और राजनयिकों ने भाग लिया. बैठक में शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान शांति बहाली के लिए अपने कूटनीतिक प्रयासों को जारी रखेगा.

Exit mobile version