कैबिनेट से पहले होगी CCS की बैठक
आज शाम होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से पहले होने वाली CCS की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल नहीं होंगी. सुषमा स्वराज इस समय विदेशी यात्रा पर हैं.
क्या चाहता है पाकिस्तान?
पाकिस्तान ने अपनी सभी प्रांतीय सरकारों को अलर्ट पर रहने को कहा है. इस दौरान सभी अस्पताल भी अलर्ट पर हैं और एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं.
झुकेगा नहीं हिंदुस्तान
अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रिंगला ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा और कड़ा एक्शन लेता रहेगा.
समझौता एक्सप्रेस भी रद्द
दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी है. ये ट्रेन लाहौर से अटारी तक चलती है.
समुद्री सीमा पर पाकिस्तान की हलचल तेज
भारत के कड़े एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है. एक तरफ पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, तो वहीं गुजरात में भी उसने हरकतें तेज कर दी हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने कच्छ के पास समुद्री सीमा पर हथियार-आर्मी को डिप्लोय करना शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान ने अपने मछुआरों को भी समुद्री इलाके में जाने से मना किया है. पाकिस्तान की ओर से कुछ मूवमेंट भी देखने को मिले हैं. खबर ये भी है कि पाकिस्तान ने डॉल्फिन कमांडो को भी स्टैंड बाय पर रखा गया है.
पाकिस्तान ने अपने मछुआरों को भी समुद्री इलाके में जाने से मना किया है. पाकिस्तान की ओर से कुछ मूवमेंट भी देखने को मिले हैं. खबर ये भी है कि पाकिस्तान ने डॉल्फिन कमांडो को भी स्टैंड बाय पर रखा गया है.
प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है. ये बैठक शाम 6.30 बजे होगी. गौरतलब है कि बुधवार को भी प्रधानमंत्री ने कई अहम बैठकें की थीं.