Site icon Oyspa Blog

8 हजार रुपए से कम है कीमत, भारत में पहली बार आज से शुरू हुई Xiaomi के इस नए फोन की सेल

शाओमी ने हाल ही में लॉन्च हुए अपने रेडमी 7 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में सोमवार से शुरू कर दी है।

शाओमी ने हाल ही में लॉन्च हुए अपने रेडमी 7 स्मार्टफोन की बिक्री भारत में सोमवार से शुरू कर दी है।

रेडमी 7 फोन मीयूआई-10 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है। इसमें 6.26 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जो गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 प्रोटेक्‍शन के साथ आता है। यह फोन क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन दो रैम व स्‍टोरेज वेरिएंट- 2जीबी+32जीबी और 3जीबी+32जीबी- में आता है। इसकी स्‍टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 7 के 2जीबी रैम व 32जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। वहीं इसके 3जीबी रैम व 32जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। यह स्‍मार्टफोन तीन रंगों एक्लिप्‍स ब्‍लैक, कॉमेट ब्‍लू और लूनर रेड ऑप्‍शन में आता है। रेडमी 7 स्‍मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो का डबल डाटा ऑफर और 2400 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।

शाओमी रेडमी 7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 12 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में शाओमी ने 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट, 4जी एलटीई और फ‍िंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है।

Exit mobile version