Site icon Oyspa Blog

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर विपक्ष हमलावर

Opposition attacks Maharashtra Minister Nitish Rane's 'mini Pakistan' statement

Opposition attacks Maharashtra Minister Nitish Rane's 'mini Pakistan' statement

महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे के बयान पर राज्य के विपक्षी दल हमलावर हैं. शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस ने उनके इस बयान की आलोचना की है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने कहा, “मैं नरेंद्र मोदी जी और देवेंद्र फडणवीस जी से पूछना चाहता हूं कि जो व्यक्ति आज मंत्री हैं, उन्होंने देश की अखंडता और संविधान की शपथ ली है. उसके बाद अपने ही देश के एक राज्य को वो पाकिस्तान कहते हैं और जिन लोगों ने मतदान दिया है उन्हें आतंकवादी कहते हैं. ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार भी है?”

शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “नितेश राणे का बयान बहुत ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. केरल हमारे ही देश का राज्य है और हमारे ही देश के मतदाता वहां रहते हैं. ये बहुत ही ओछी और हल्की राजनीति है. बीजेपी में नया चलन आ गया है, ज़हर उगलो और मंत्री बनो.”

हालांकि, विवाद बढ़ने पर नितेश राणे ने सफाई भी दी है.

उन्होंने कहा, “केरल हमारे देश का हिस्सा है. लेकिन वहां पर हिंदुओं की घटती संख्या पर सबको चिंता करने की ज़रूरत है. वहां पर हिंदुओं को ईसाई और मुस्लिम बनाया जा रहा है. ये रोज की बात हो गई है. लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं.”

नितेश राणे ने कहा, “मैं केरल की इस स्थिति की तुलना पाकिस्तान से कर रहा था. हिंदुओं के साथ जैसा व्यवहार पाकिस्तान में होता है, अगर उसी तरह केरल में भी हो रहा है तो हमें सोचने की ज़रूरत है. हिंदुओं को हर तरह से बचाना चाहिए. और यही संदेश मैं अपने भाषण के जरिए देने की कोशिश कर रहा था.”

Exit mobile version