Site icon Oyspa Blog

OnePlus 8 Pro का कैमरा कपड़े के आर-पार भी देख सकता है, कंपनी ने कहा ये बग है

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने पिछले महीने ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च किए हैं. अब दुनिया भर के यूजर्स OnePlus 8 Pro के एक ऐसे फीचर के बारे में बात कर रहे हैं जो कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

दरअसल OnePlus 8 Pro के कैमरे में एक स्पेशल कलर फिल्टर सेंसर दिया गया है. ये सेंसर कई कंडीशन्स में प्लास्टिक या कपड़े के आर-पार भी देख सकता है. अब जाहिर है अगर किसी फोन के कैमरे से कपड़ों के आर-पार देखना संभव हो रहा है तो ये प्राइवेसी को लेकर गंभीर है.

OnePlus ने इसे फीचर नहीं, बल्कि एक बग माना है और कंपनी ने कहा है कि जल्द ही अपडेट के जरिए OnePlus 8 Pro में आ रही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा.

दरअसल जब OnePlus 8 Pro लॉन्च किया गया था, तब इस फीचर यानी फोटोक्रोम फिल्टर को एक तरह के फिल्टर के तौर पर ही दिखाया गया था जिससे आर्टिस्टिक फोटोज बन सकती हैं.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स OnePlus 8 Pro के साथ इस तरह का प्रदर्शन भी कर रहे हैं. यहां लोगों ने पाया है कि OnePlus 8 Pro कलर फिल्टर लेंस कुछ ऑब्जेक्ट के आर-पार देख सकता है. फोटोक्रोम मोड पर तस्वीरें क्लिक करते वक्त कपड़े के अंदर तक के ऑब्जेक्ट्स दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि ये हर बार नहीं हो रहा है, बल्कि कुछ कंडीशन में ही किसी कपड़े के आर-पार देखा जा सकता है, या तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं.

OnePlus ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर कहा है कि कंपनी अपडेट के जरिए अस्थाई तौर पर फोन में दिए गए 5 मेगापिक्सल कलर फिल्टर कैमरा को डिसेबल कर देगी. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसके लिए माफी भी मांगी है और साफ किया है कि हफ्ते भर में अपडेट जारी करके इसे डिसेबल किया जाएगा.

Exit mobile version