Site icon Oyspa Blog

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलीबारी, एक की मौत

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई.

घटना बिहार के नवगछिया के जगतपुर गांव की है जहां नित्यानंद राय के दो भांजों में पानी को लेकर विवाद हुआ था.

बताया जा रहा है कि नित्यानंद राय की चचेरी बहन हिना यादव के दो बेटे विश्वजीत उर्फ़ बिक्कल यादव और जयजीत यादव के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ.

ये विवाद इतना बढ़ा कि इसमें गोलीबारी हुई. घटना में गोली लगने से विश्वजीत यादव की मौत हो गई वहीं जख्मी जयजीत यादव का इलाज चल रहा है.

इस विवाद में बीच बचाव करने आईं नित्यानंद राय की चचेरी बहन हिना यादव के हाथ में भी गोली लगने की ख़बर है. हिना यादव और जयजीत यादव का इलाज भागलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है, वहीं भागलपुर के निजी नर्सिंग होम के बाहर भी पुलिस कैंप किए हुए है.

मुखिया प्रदीप यादव ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, “गोली चली, कैसे चली ये जानकारी नहीं है. लेकिन पानी को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें भाई-भाई में गोली चली है.”

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया, “पुलिस को सुबह आठ बजे इस घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.”

“गोलीबारी घटना में मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. प्रथम दृष्टया नल को लेकर विवाद सामने आ रहा है. हम लोग बयान दर्ज कर रहे हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एफएसएल भी घटना पर मौजूद है जिसमें एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है.”

Exit mobile version