Site icon Oyspa Blog

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में हुई चोरी, सोने-चांदी के कीमती आभूषण लेकर हुए फरार

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में चोरी हुई है। आरोपियों ने कृष्ण की मूर्ति को छोड़कर सोने-चांदी के कीमती आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। इधर मंदिर में चोरी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यह मामला जिले के रामपुर नैकिन में स्थित राधाकृष्ण मंदिर की है। जहां चोर ने मंदिर घुसकर जमकर उत्पात मचाया है। जानकारी के अनुसार, चोर ने राधा और कृष्ण की मूर्ति को छोड़कर बाकी लड्डू गोपाल और बलराम सहित सभी सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी करके फरार हो गए।

हालांकि जिले में यह पहला मामला है। बता दें कि मंदिर में रहने वाला एक कर्मचारी जब सुबह आया, तो उसने देखा कि मंदिर के सभी ताले टूटे हुए थे। मंदिर के अन्दर का सामान चोरी हो गया था। तब उसने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। केस दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाशी में जुट गई है।

Exit mobile version