Site icon Oyspa Blog

गोवा में भी बने ‘माहा विकास अघाड़ी’ की सरकार

गोवा में भी बने ‘माहा विकास अघाड़ी’ की सरकार: विजय सरदेसाई, गोवा फॉर्वर्ड पार्टी

संजय राउत के गोवा को लेकर दिए बयान के बाद उनकी गोवा में सहयोगी पार्टी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख और गोवा के पूर्व डिप्टी सीएम विजई सरदेसाई ने कहा कि घोषणा करने के बाद सरकार बदलती नहीं है। यह अचानक होता है। महाराष्ट्र में जो हुआ, वह गोवा में भी होना चाहिए। विपक्ष को साथ आना चाहिए। हम संजय राउत से मिले। महा विकास अघाड़ी का गठन किया गया है, जिसे गोवा तक भी बढ़ाया जाना चाहिए।

Exit mobile version