Site icon Oyspa Blog

‘पीएम मोदी वाली गुफा’ में आप भी कर सकते हैं साधना, खर्चा हजार रुपये से भी कम… मिलेंगी ये सुविधाएं

Lok Sabha Election 2019 में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने खूब रैलियां कीं और जीत के कई दावे किए. 17 अप्रैल को जैसे ही प्रचार का शोर थमा तो पीएम Narendra Modi केदारनाथ चले गए. पीएम मोदी यहां एक गुफा में करीब 17 घंटे रहे और ध्यान-साधना की.

लोकसभा चनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में प्रचार-प्रसार में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने खूब रैलियां कीं और जीत के कई दावे किए. 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ. भाजपा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टार प्रचारक रहे. उन्होंने कई जगह यात्राएं कीं और प्रचार किया. 17 अप्रैल को जैसे ही प्रचार का शोर थमा तो पीएम मोदी (Narendra Modi) केदारनाथ चले गए. पीएम मोदी यहां एक गुफा में करीब 17 घंटे रहे और ध्यान-साधना की. 18 मई को उन्होंने केदारनाथ दर्शन किए और बदरीनाथ पहुंचे. पीएम मोदी जिस गुफा में रहे थे, वहां 990 रुपये देकर आप भी एक दिन के लिए बुक करा सकते हैं.

इस गुफा का नाम रुद्र मेडिटेशन केव (Kedarnath Rudra Meditation Cave) है. इस गुफा में चट्टान को काटकर बनाया गया है. इस गुफा में कोई भी जा सकता है. यहां बेड, टॉयलेट, 24 घंटे बिजली, टेलीफोन जैसी सुविधाएं भी हैं. पीएम मोदी के आने से पहले गुफा को खास तौर पर तैयार कराया गया था. यहां CCTV फुटेज भी लगाया गया था.

गुफा के बाहर सुरक्षा गार्ड्स के लिए कैंप लगाया गया था. इस गुफा को पर्यटकों के लिए बनाया गया था. लेकिन इस गुफा को कम ही लोग बुक करा रहे थे. लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि ये गुफा काफी प्रसिद्ध होगी और बुकिंग भी ज्यादा होंगी.

रुद्र मेडिटेशन केव की खास बातें…
ये गुफा 5 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी है.
ये गुफा समुद्र तल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
* इस गुफा को बनाने के लिए 8 लाख रुपये से ज्यादा खर्चा आया है.
इस गुफा की तरह ही केदारनाथ में 5 गुफाओं का निर्माण होना है. ये गुफा ट्रायल के तौर पर बनाई गई है.
* इस गुफा को आप ज्यादा से ज्यादा 3 दिन के लिए ही बुक करा सकते हैं.

अगर आप इस गुफा में रहना चाहते हैं तो आपको पूरी तरह फिट होना होगा. मेडिकल जांच के बाद ही आपको इस गुफा में रहने के लिए अनुमति दी जाएगी. ध्यान गुफा की बुकिंग कराने वालों के लिए गुप्तकाशी में मेडिकल कराने की सुविधा मुहैया कराई है गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN)ने अब गुफा को टूरिज्म के लिए खोल दिया है.

मिलेंगी ये सुविधाएं
मिलेगी बिजली और पानी.
सुबह की चाय, ब्रेक फास्ट, दिन में लंच, शाम की चाय और डिनर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
24 घंटे GMVN का स्टाफ गुफा में सेवा देने को तैयार रहेगा
इस गुफा में टेलीफोन की सुविधा भी दी गई है.

Exit mobile version