Site icon Oyspa Blog

उप्र / मोदी जीत के लिए जनता का आभार जताने वाराणसी पहुंचे, विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

वाराणसी. लोकसभा चुनाव में जोरदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ हैं। दोनों नेताओं ने यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मोदी दीनदयाल हस्तकला संकुल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। वाराणसी सीट से दूसरी बार मिली जीत के बाद मोदी का यह पहला दौरा है। नामांकन के दौरान उन्होंने यहां रोड शो करके कहा था कि जीत के बाद धन्यवाद देने आऊंगा।

बाबतपुर एयरपोर्ट से मोदी पुलिस लाइन तक हेलिकॉप्टर से गए। पुलिस लाइन से मंदिर तक का रास्ता उन्होंने कार से तय किया। इस दौरान रोड शो जैसा नजारा था। चूंकि यह आधिकारिक रोड शो नहीं था, लिहाजा मोदी ने कार के अंदर से ही लोगों का अभिवादन किया।

लालपुर में करेंगे कार्यकर्ताओं से संवाद

मंदिर में पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस पुलिस लाइन और फिर वहां से लालपुर स्थित बुनकर हस्तकला संकुल के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। संकुल में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। दोपहर में दिल्ली रवाना हो जाएंगे। 2014 में वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद मोदी यहां 21वीं बार आ रहे हैं।

इस बार ज्यादा बड़ी जीत मिली
वाराणसी संसदीय क्षेत्र में मोदी को पिछली बार की तुलना में इस बार 1 लाख 7 हजार 721 वोट ज्यादा मिले हैं। 2014 में मोदी 3 लाख 71 हजार 784 वोटों से जीते थे। इस बार यह अंतर 4 लाख 79 हजार 505 वोट रहा। गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव दूसरे और कांग्रेस से अजय राय तीसरे नंबर पर रहे।

Exit mobile version