Site icon Oyspa Blog

अब भाजपा के पूर्व मंत्री नरोत्तम को आया सिंधिया पर स्नेह और उमड़ी सहानुभूति

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल स्टेटस बदलने के प्रदेश की सियसत गर्म है और बयानबाजी लगातार जारी है खास करके बीजेपी सिंधिया के फेवर में बयानबाजी कर कांग्रेस पर तीखे वार किए हुए है।

अब पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। मिश्रा का कहना है कि सिंधिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, उनकी उपेक्षा हो रही है जिसके कारण वो खुले मंच से विरोध कर रहे हैं। अगर बार-बार सिंधिया सरकार को पत्र लिख रहे है तो यह बहुत ही चिंता की बात है उन्होंने कहा जब कांग्रेस में सिंधिया जी की यह हालत है तो आम कार्यकर्ता की क्या हालत होगी। इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

आज सरकार और उनके मंत्रियों का पूरा समय सरकार को बचाने में चला जाता है। कमलनाथ सरकार को घेरते हुए मिश्रा ने कहा कि सरकार ने अपने 1 साल के भीतर किसी भी तरीके की नए विकास की शुरुआत नहीं की। पूरे प्रदेश मे माइनिंग माफिया हावी हैं। नर्मदा की छाती को चीरा जा रहा है।

प्रदेश अंधेरे की गर्त मे जा रहा है।रेत को ठेके पर देने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले से ही प्रदेश अवैध खनन की भेंट चढ गया है प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज में माइनिंग माफिया हावी है। बीजेपी ही नहीं कांग्रेस के मंत्री भी कह चुके हैं कि प्रदेश में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। शिवराज सिंह की सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा पाने वाले और अब भाजपा के दुश्मन बन हुए कंप्यूटर बाबा के धरने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाबा धरने पर बैठे है, सरकार ने नर्मदा की छाती को छलनी कर दिया। वही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि साल भर मे इस सरकार ने क्या किया।

अबतक किसान बीमा राशि क्यों नही दी।अतिवृष्टि से हुई नुकसान की राशि क्यों आज तक नही मिली। हालांकि इस बात पर वे कन्नी काट गए कि जिन प्रधानमंत्री की वे दिन रात तारीफ़ करते हैं उन्होंने मध्यप्रदेश को सिर्फ एक हजार करोड़ की राहत राशि क्यों दी जबकि मोदी से कमलनाथ ने लगभग छः हजार करोड़ रुपयों की माँग रखी थी।

नरोत्तम आगे कहते हैं कि क्या कारण है कि अभी तक सरकार किसानों का बोनस नही दे पाई है।

Exit mobile version