Site icon Oyspa Blog

जहां नाग की मौत हुई, वहीं नागिन ने भी आकर दम तोड़ा, लोगों ने बताया चमत्कार

नाग-नागिन की कहानियां हम बरसों से सुनते आ रहे हैं. किवदंतियां हैं कि नाग-नागिन का जोड़े में से एक भी मर जाए तो दूसरा वहीं आकर मरता है. या फिर एकदूसरे की मौत का बदला लेते हैं. फिरोजाबाद में नाग-नागिन को लेकर ऐसी घटना घटी जिसके चलते लोग अब मरे हुए सांपों के जोड़े की पूजा कर रहे हैं.

फिरोजाबाद के नगलासूरज गांव में करीब चार दिन पहले एक नाग चारा काटने वाली मशीन में फंस कर कट गया. जिस किसान की मशीन में फंस कर नाग मरा, उस किसान ने उस नाग को दफनाया नहीं.

जिसकी चारा काटने वाली मशीन से नाग मरा उस किसान का नाम किशन है. किशन ने बताया कि उसने नाग को पेड़ से लटका दिया था. नगलासूरज गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नाग-नागिन का जोड़ा था. जोड़े में से नाग तो मर गया लेकिन नागिन जिंदा थी.

नाग के मरने के चार दिन बाद मंगलवार को नागिन भी नाग के शव के पास आकर बैठ गई. लोग नागिन को देख उसे दूध पिलाने के लिए रखा. लेकिन नागिन ने न तो दूध पीया न ही किसी को नुकसान पहुंचाया.

नागिन पूरे दिन वहीं मरे हुए नाग से लिपट कर बैठी रही. कभी आसपास घूमती तो कभी एक किनारे शांत से बैठ जाती. आखिरकार पूरा दिन बिताने के बाद नागिन ने नाग के नजदीक ही दम तोड़ दिया. 

नाग-नागिन दोनों के मरने के बाद उस जगह पर दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए. इसके बाद अब नगलासूरज गांव के ग्रामीणों ने दोनों को दफना दिया. अब सभी ग्रामीण कह रहे हैं कि नाग-नागिन के लिए उसी स्थान पर जहां दोनों की मौत हुई, वहीं छोटा सा मंदिर बनाया जाएगा. 

गांव की ही शंकुतला देवी ने बताया कि नाग नागिन दोनों मर गए हैं. उन्हें एकसाथ इकट्ठा करके हमने उनका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद अब हम यहां पर आपस में चंदा करके छोटा-मोटा मंदिर बनाएंगे.

Exit mobile version