बैरिकेड टूटने से गरीबनाथ मंदिर में मची भगदड़, 25 घायल
बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन के तीसरे सोमवार को तड़के तीन बजे गरीबनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार, बड़ी तादाद में लोग जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे तभी भीड़ बेकाबू हो गई.
इस भगदड़ में कई कांवड़ियों समेत कुल 25 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सावन के तीसरे सोमवार पर गरीबनाथ मंदिर में भीड़ उमड़ी थी. तभी कुछ लोगों ने बैरिकेट तोड़ दिया और मंदिर के अंदर जाने के लिए भगदड़ मच गई.
घायलों का इलाज मुखर्जी सेमिनरी स्थित मिनी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कावड़ियों से लगातार शांतिपूर्वक जलाभिषेक की अपील कर रहे
फिलहाल स्थिति यहां नियंत्रित है. श्रद्धालुओं को संयम बरतने के आदेश दिए गए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.