Site icon Oyspa Blog

BJP की पांचवीं लिस्ट, 29 विधायक और 3 मंत्री का पत्ता कटा, 37 को फिर से मौका

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 92 कैंडिटेड्स के नाम सामने रखे हैं. इसमें बीजेपी ने अपने  29 विधायक और 3 मंत्री का टिकट काटा है जबकि 37 विधायकों को फिर से मौका दिया है. वहीं दो सीटों को होल्ड पर रखा है.

Assemblyelection2023 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए अपने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 92 कैंडिटेड्स के नाम सामने रखे हैं. इसमें बीजेपी ने अपने  29 विधायक और 3 मंत्री का टिकट काटा है जबकि 37 विधायकों को फिर से मौका दिया है. वहीं दो सीटों गुना और विदिशा को होल्ड पर रखा है. बीजेपी की पांचवी सूची पर कांग्रेस नेता कमलनाथ तंज भी कसा है.

पहले देखिए लिस्ट में किसका-किसका नाम है

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0RiQU4rFP5dAbvdEsioaBVn1ktH1GkSQShW67wbCqU6A36JRo4VQUh7C9JDcnGAtbl&id=100069845721036&mibextid=CDWPTG

इन मंत्रियों के टिकट कट गए

बीजेपी अब तक 228 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है.बीजेपी ने जो पांचवी सूची जारी की है उसमें ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के टिकट काटे गए हैं, ये तीनों ही शिवराज सरकार के मंत्री थे. वहीं पार्टी ने 29 विधायकों को भी टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाह और मेहगांव से राकेश शुक्ला को बनाया प्रत्याशी. भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का कटा टिकट, उनकी जगह भगवानदास सबनानी को मिला टिकट. बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकट काटकर उनकी बेटी मौसम बिसेन को प्रत्याशी बनाया गया.बड़वाह सीट से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये सचिन बिड़ला को मिला टिकट.

इंदौर-3 सीट से कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काट दिया गया है. कांग्रेस से आए सिद्धार्थ तिवारी को तोहफा मिला. उषा ठाकुर, इन्द्र परमार, महेंद्र सिसोदिया, ब्रिजेंद्र यादव और सुरेश राठवा समेत पांच मंत्रियों को टिकट दिया. 5वीं लिस्ट में 12 महिलाएं हैं.

खंडवा में चौंकाया

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बीजेपी ने चौंकाने वाले टिकट दिए हैं. भाजपा ने अपने दो सिटिंग MLA की टिकट काट कर नए चेहरों को मौका दिया है. खंडवा से वर्तमान विधायक देवेंद्र वर्मा  का टिकट काटकर जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तन्वे को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पंधाना से विधायक और प्रदेश प्रवक्ता राम दंगोरे का टिकट काटकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई छाया मोरे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.  मांधाता विधानसभा सीट से एक बार फिर स्थानीय विधायक नारायण पटेल को भाजपा ने मौका दिया है, नारायण पूर्व में कांग्रेस नेता रहे हैं. कमलनाथ सरकार गिरने के बाद में वे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Exit mobile version