भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ जिसके लिए शनिवार शाम से एग्जिट पोल आने लगें। एग्जिट पोल के जरिए यह अनुमान लगाना संभव हो सकेगा कि राज्य में मौजूदा शिवराज सिंह चौहान की सरकार बरकरार रहेगी या कांग्रेस की वापसी होगी।
बता दें कि एग्जिट पोल के अनुसार, परिणाम का स्पष्ट अनुमान नहीं लगाया जा सकेगा क्योंकि यह अनुमान भर होता है। कई बार ये एग्जिट पोल के लिए किए गए सर्वे गलत भी साबित होते हैं। असल परिणाम 10 नवंबर को मतों की गिनती के बाद सामने आएगा।
BJP : 10 – 12
Congress : 16 – 18
मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटों की आवश्यकता है क्योंकि इसे बहुमत का आंकड़ा 115 तक पहुंचना है और कांग्रेस को सत्ता में वापस आने के लिए 28 सीटों पर जीत की आवश्यकता है।
सदन में भाजपा के 107 विधायक हैं। बता दें कि मार्च में कुल 25 कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद कांग्रेस की संख्या में कमी आ गई और यह 87 पर अटक गई। दूसरी ओर सदन में चार निर्दलीय दो बसपा और एक सपा के विधायक हैं। 25 विधायकों के इस्तीफा और तीन विधायकों के निधन के कारण 28 सीटों पर उपचुनाव कराया गया है।