Site icon Oyspa Blog

MP में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूछा गया ‘आजाद कश्मीर’ पर सवाल, BJP कमलनाथ पर भड़की

मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक उठापठक के बीच अब एक नया मामला सामने आया है जिस पर राज्य की कमलनाथ सरकार की किरकिरी होनी तय मानी जा रही है. दरअसल, 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के पेपर में एक अजीब सवाल किया गया है.

बता दें कि शनिवार को हुए 10वीं बोर्ड के प्रश्नपत्र में भारत के नक्शे में आजाद कश्मीर दिखाने को कहा गया है. इसके अलावा सही जोड़ मिलाने वाले कॉलम में भी आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है. बोर्ड के प्रश्नपत्र में आजाद कश्मीर से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

बोर्ड ने निरस्त किया वह सवाल

ताजा जानकारी के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के पेपर में आजाद कश्मीर वाले सवालों को निरस्त कर दिया गया है. अब इस प्रश्नपत्र में 100 की जगह 90 अंकों के आधार पर ही मूल्यांकन किया जाएगा.

कमलनाथ के निर्देश पर दो शिक्षक हुए सस्पेंड

एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के सामाजिक विज्ञान के पेपर में पूछे गये आपत्तिजनक प्रश्न पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरी नाराजगी जताते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर उक्त आपत्तिजनक प्रश्न सेट करने वाले और उसे चेक करने वाले शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि आजाद कश्मीर मूल रूप से पाकिस्तान की तरफ से कहा जाता है. जबकि भारत में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पीओके या पाक अधिकृत कश्मीर कहा जाता है. वहीं बीजेपी ने भी इस मामले में सरकार पर हमला बोला है और कमलनाथ और सोनिया गांधी से माफी की मांग की है.

Exit mobile version